
कांकेर । कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो कलमुच्चे से, एक उसेली से और एक आमाबेड़ा से है ¹।
गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के तार नक्सल मामले से जुड़े हुए हैं। एनआईए की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है ²।
इससे पहले भी एनआईए की टीम ने इलाके में कई बार छापेमारी की है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की है ³।