
दुर्ग । दुर्ग जिले के पदमनामपुर थाना क्षेत्र में एक 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के गुम होने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर प्रहरी ग्रुप की मदद से बच्ची को 1 घंटे के भीतर बरामद कर लिया।
बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह अपने सहेलियों के साथ खेलने जा रही थी, लेकिन शाम 6:30 बजे तक घर वापस नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर प्रहरी ग्रुप की मदद से बच्ची की पतासाजी की।
साइबर प्रहरी ग्रुप के सदस्यों ने बच्ची को ग्राम धनोरा में चल रहे भंडारा में होने की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसके पिता को सुपुर्द किया।
इस कार्रवाई में साइबर प्रहरी ग्रुप का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में की गई है।