महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 9 साल में जब्त 1.5 करोड़ रुपये का गांजा नष्ट

महासमुंद । महासमुंद पुलिस ने बीते 9 वर्षों में अलग-अलग कार्रवाइयों में जब्त किए गए करीबन डेढ़ करोड़ रुपये के गांजे को बुधवार को नष्ट कर दिया ¹। यह कार्रवाई मुढेना के बालाजी पावर प्लांट के बायलर में की गई, जहां पुलिस ने 2016 से 2024 तक 33 प्रकरणों में जब्त किए गए 938.545 किग्रा गांजे को नष्ट किया ¹।

इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने सुनिश्चित किया कि नष्ट किया जाने वाला गांजा पूरी तरह से नष्ट हो जाए। इसके लिए पुलिस ने विशेष व्यवस्था की थी ¹।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *