
रायपुर । रायपुर में एक दुखद हादसा हुआ है, जहां एक ट्रक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र के कल्पतरू प्लांट के पास सोमवार रात हुआ। अज्ञात ट्रक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया। आरोपी वाहन चालक ने उसे कुचलते हुए निकल गया, जिससे एक युवक की लाश के दो टुकड़े हो गए।
मृतक की पहचान शुभम जांगड़े (23) के रूप में की गई है, जो बोरिया खुर्द का रहने वाला था। घायल युवक की पहचान रुद्रा प्रताप मारकंडे (22) के रूप में हुई है, जो सिवनी रायपुर का रहने वाला है। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।