
भिलाई । भिलाई में छह महीने पहले हुए बहुचर्चित प्रोफेसर हमला कांड में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड प्रोबीर कुमार शर्मा को उसकी पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 19 जुलाई 2024 को हुए हमले के मामले में हुई है, जिसमें 57 वर्षीय सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था। ¹
पुलिस की जांच में पता चला था कि हमला भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने करवाया था। प्रोबीर शर्मा समेत तीन आरोपी – शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार – फरार थे, लेकिन अब प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद, इस हमले की असल वजह का खुलासा होने की संभावना है। ¹
दुर्ग पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों – प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी, और करण पाठक को पहले ही गिरफ्तार किया था। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। ¹
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि कानून से बचना नामुमकिन है। दुर्ग पुलिस के इस ऑपरेशन ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि चाहे वे कहीं भी छिपें, कानून उन्हें ढूंढ निकालेगा।