
भिलाई । दिनांक 12 जनवरी 2025 को कल्याण पीजी कॉलेज, सेक्टर-7 में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को प्रेरणा देने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनय शर्मा, प्राचार्य, कल्याण कॉलेज, थे। साथ ही नायब सूबेदार महेंद्र तमग और हवलदार राबिन पौंडयाल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर युवाओं को प्रेरणादायक संदेश दिए।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथियों में डॉ. हरीश कुमार कश्यप, डॉ. निर्भय चौधरी, नागेश्वर यादव, अक्षय मिश्रा, आदर्श, विवेक सोनी, प्रियंका राजपूत, अदिति प्रसाद, और हंसा नाविक शामिल रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की। छात्रों ने भी अपने विचार और प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्रोत साबित हुआ और उन्हें सकारात्मक सोच व कर्मठता के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया।
