
बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें 2 निरीक्षक सहित 26 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। जिले के एसपी रजनेश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक कृष्णकांत सिदार को तारबाहर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, निरीक्षक दामोदर मिश्रा को शिकायत शाखा का प्रभारी बनाया गया है। ये दोनों निरीक्षण अभी रक्षित केंद्र में पदस्थ थे।
इस फेरबदल से पुलिस विभाग में एक नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। एसपी रजनेश सिंह ने कहा है कि यह फेरबदल पुलिस विभाग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया गया है।