बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की जांच में SIT का बड़ा कदम, क्राइम लोकेशन पर पहुंची टीम

बीजापुर । दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें 2 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में से चार पर 5-5 लाख रुपये और एक पर 1 लाख रुपये का इनाम था, जो कुल 21 लाख रुपये के बराबर है ।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान पीपीसीएम पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य देवसिंह, दिनेश, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती और गट्टाकाल मिलिशिया कमांडर महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी के रूप में हुई है ।

इस मुठभेड़ में पुलिस ने 5 वर्दीधारी माओवादियों के शव और हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 1 एके-47, 2 एसएलआर, 1 8 एमएम रायफल और 1 12 बोर रायफल शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *