
गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर किशन सिंह ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर किशन सिंह ने सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात रहते हुए ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि सब इंस्पेक्टर किशन सिंह खून से लथपथ थे।
आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सन साइन ग्लोबल प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर किशन सिंह की खुदकुशी के मामले में सूरत के डुम्मस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर किशन सिंह राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि अभी तक खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसके पीछे की वजह का पता लगा लिया जाएगा।