थाना अमलेश्वर क्षेत्र में घटित सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग । पुलिस विभाग ने थाना अमलेश्वर क्षेत्र में घटित सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा किया है। घटना के मुख्य आरोपी नवीन सिंघोरे और लोचन सिंघोरे उर्फ बंटी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, साथ ही दो अपचारी बालक भी गिरफ्तार किए गए हैं।

घटना के अनुसार, दिनांक 24.12.2024 को ग्राम पांहदा का मेला-मडई था, जहां आरोपी नवीन सिंघोरे और उसके साथी शराब के नशे में वाद-विवाद में शामिल हुए थे। इसके बाद, आरोपी नवीन ने अपने घर से धारदार चाकू लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक उमेश यदु पर हमला किया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और मोटर सायकल को बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 160/24 धारा 103 (1) बी एन एस पंजीबद्ध किया गया है और अग्रिम कार्यवाही थाना अमलेश्वर की जा रही है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) ने आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक पाटन हरिश पाटिल (रा.पु.से.), एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग हेमप्रकाश नायक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक तापेश नेताम, थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक ममता अली शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।

इस मामले में एसीसीयु से सउनि नरेन्द्र सिंह राजपुत, पूर्ण बहादुर, प्र.आर. मेघराज चेलक, पंकज चतुर्वेदी आरक्षक अश्वनी यदु, चित्रसेन साहू, अजय ढीमर, रोहन दुबे, जुगनु सिंह, पन्ने, तकनीकी कार्य आरक्षक विक्रांत ययु एवं थाना अमलेश्वर से एस एस आई अ दिनदयाल वर्मा, आरक्षक कुलेश्वर साहू, अजय सिंह, कयामुदीन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपियों के नाम और विवरण इस प्रकार हैं:

1. नवीन सिंघोरे पिता शंकर साल उम्र 19 साल सा. ग्राम झीट भाठापारा थाना अमलेश्वर

2. लोचन सिंघोरे उर्फ बंटी पिता रेखराम उम्र 19 साल सा. ग्राम झीट भाठापारा थाना अमलेश्वर

3. दो अपचारी बालक (नाम और विवरण गोपनीय हैं)

पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने अपने अपराध को कबूल किया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *