
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक 6 वर्षीय मासूम रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। मासूम के अपहरण और हत्या की आशंका जताई जा रही है, और पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मासूम की मां ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद गुम बच्चे की मां ने बेलगहना चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शक के आधार पर सौतेले पिता गौरव साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान गौरव साहू की गतिविधियां संदिग्ध मिली हैं, और उसने अपना बयान बदलने के बाद मासूम की हत्या कर लाश भनवारटंक के जंगल में फेंकने की बात कही है। सौतेले पिता गौरव साहू के बयान के आधार पर पुलिस की टीम अब भनवारटंक के जंगल में मासूम की पातासाजी कर रही है, लेकिन फिलहाल मासूम का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की जांच जारी है, और मासूम का सुराग मिलने के बाद घटना का खुलासा हो सकेगा।