
ओडिशा । ओडिशा सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान प्राप्त हुआ है। विधानसभा में चंपुआ के विधायक सनातन महाकुड के सवाल के जवाब में विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि 2021-22 से 2023-24 तक के वित्तीय वर्षों में पुरी के 12वीं सदी के इस मंदिर को कुल 113.02 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ।¹
मंत्री के अनुसार, यह दान भक्तों द्वारा हुंडी (दानपात्र), बैंक खातों और अन्य माध्यमों से किया गया। 2021-22 में मंदिर को 17.31 करोड़ रुपये का दान मिला, जबकि 2022-23 में यह आंकड़ा 50.80 करोड़ रुपये और 2023-24 में 44.90 करोड़ रुपये था।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वित्तीय वर्षों में हुंडी से 40.61 करोड़ रुपये, बैंक खातों से 59.79 करोड़ रुपये और अन्य माध्यमों से 12.60 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ।