
दुर्ग । दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक घर में आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी तरुण श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी मां को पैसा मांगने पर नहीं देने से घर में आग लगा दी थी। घटना के बाद से आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे मैत्री गार्डन चौक भिलाई से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में प्रार्थिया श्रीमती लक्ष्मी श्रीवास ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बड़ा बेटा तरुण श्रीवास शराब के नशे की हालत में आकर पैसा मांगकर परेशान कर रहा था। प्रार्थिया पैसा नहीं है कहकर अपने मायके चली गई। शाम को प्रार्थिया के छोटे बेटे ने फोन करके बताया कि तरुण श्रीवास घर में आग लगा दिया है, जिससे घरेलू सामान एवं मकान में लगे लकड़ी के सामान जल गए हैं।
इस मामले में उतई पुलिस ने आरोपी तरुण श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। इस मामले में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, सूबेदार नेमन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक महेश देवांगन, आरक्षक राजीव दुबे की सराहनीय भूमिका रही।