
मनेंद्रगढ़ । मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना में एक प्रिंसिपल और दो शिक्षकों समेत चार आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पीड़िता एक शासकीय स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपियों ने उसे एक किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इस बात की जानकारी लोगों को देने की बात कही, तो आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।
पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर जनकपुर थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए उच्च अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी।