
धमतरी । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 500 से अधिक बुलेट वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 60 बुलेट में मोडिफाईड सायलेंसर लगा पाया गया।
इन वाहनों से मोडिफाईड सायलेंसर को निकालकर जप्त किया गया और वाहन मालिकों को समझाइश दी गई कि वे अपने वाहन में कंपनी से लगी हुई सायलेंसर ही लगाकर चलाएं। इसके अलावा, 20 बुलेट वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई और 12 वाहनों के चालकों का ईस्तगाशा बनाकर न्यायालय पेश किया गया, जिसमें न्यायालय द्वारा 76,000/- रुपये का अर्थदंड से दंडित किया गया।
यातायात पुलिस ने सभी बुलेट वाहन चालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने वाहन में कंपनी से लगी हुई सायलेंसर ही लगाकर चलाएं। मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर वाहन चलाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।