चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

-सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने बालिका छात्रावास की बाउण्ड्रीवाल में फेंसिंग और हाई मास्ट लाईट की होगी व्यवस्था

-सड़क, रोशनी की व्यवस्था और अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें-संभागायुक्त श्री राठौर

दुर्ग, / चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कचांदुर दुर्ग की प्रबंधकारिणी स्वशासी समिति की सप्तम् बैठक आज महाविद्यालय के सभा कक्ष में संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एडीएम श्री अरविन्द एक्का भी उक्त बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में एजेंडावार चर्चा करते हुए प्रबंधकारिणी समिति की षष्ठ्म बैठक के कार्यवाही विवरण, समिति की नवीन नियमावली, बजट, चिकित्सा महाविद्यालय के आवश्यकताओं की आपूर्ति एवं समस्याओं के समाधान के संबंध में तथा अन्य आवश्यक मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। शहर से महाविद्यालय/चिकित्सालय तक सुविधा जनक आवागमन हेतु सिटी बस संचालित की जायेगी। संभागायुक्त श्री राठौर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों, कर्मचारियों और आम लोगों के आवागमन के लिए ग्राम कुरूद मोड से महाविद्यालय पहुंच मार्ग के मोड़ तक पक्की सड़क की व्यवस्था के निर्देश दिए।


बैठक के दौरान कमीश्नर श्री राठौर ने आस्वस्त किया कि चिकित्सा महाविद्यालय की समस्याओं की समाधान के लिए प्रशासन हर संभंव सहयोग करेगा। चिकित्सालय में मरीजों की उपचार के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होनी चाहिए। उन्होेंने सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्थ करने हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने संस्था के उपयोग हेतु मोबाइल, परीक्षा कार्य संचालन हेतु हैण्डी कैम तथा कार्यालय के विभागों व शाखाओं के कार्यालयीन कार्यों के कुशलतापूर्वक संचालन हेतु हाईटेक कम्प्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस आदि आपूर्ति किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में समिति को प्राप्त बजट एवं व्यय पर भी चर्चा की गई।


बैठक में संभागायुक्त ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी को बेहतर कार्य योजना के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने निर्देशित किया। चिकित्सालय में मरम्मत एवं लघु निर्माण कार्य अंतर्गत लोक निर्माण विभाग को स्त्रीरोग विभाग में वार्ड तथा ओटी में शौचालय निर्माण एवं फायर एसकेप के अधोसंरचना कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रेनेज व्यवस्था के तहत् चिकित्सालय का वेस्ट निकासी के लिए बाउण्ड्रीवॉल के साथ लगे नाले की नियमित सफाई एवं गहरीकरण करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग को लंबित भुगतान की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने कहा गया। क्रेडा विभाग को चिकित्सालय एवं महाविद्यालय भवन में सौर उर्जा से विद्युतिकरण के आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान संभागायुक्त श्री राठौर ने चिकित्सालय के छात्रावास परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंनेे बालिका छात्रावास के बाउण्ड्रीवॉल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से फेसिंग तार लगाये जाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय परिसर एवं बालिका छात्रावास के अंदर और बाहर हाई मास्ट लाईट एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया।


बैठक में सहायक कलेक्टर श्री एम भार्गव, आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई श्री राजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम दुर्ग श्री एच.एस. मिरी, संचालक स्वास्थ्य शिक्षा डॉ यू एस पैकरा, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी तथा लोकनिर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, क्रेडा के अधिकारीगण और चिकित्सालय के समिति सदस्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *