बीजापुर में DRG जवानों ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद किए गए

बीजापुर । बीजापुर में डीआरजी जवानों ने कॉम्बिग गश्त के दौरान 8 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार सभी गिरफ्तार नक्सली पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से बीजापुर में टेकमेटला के उसूर थाना इलाके में लैंड माइंस प्लांट कर रहे थे। इसी दौरान वहां पुलिस की टीम आ धमकी। नक्सली मौके से भाग पाते इससे पहले ही उन्हें धर दबोचा गया।

नक्सलियों के पास से पुलिस की टीम ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद किया है। फिलहाल सभी को थाने लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि भारत के मध्य में बसे छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक आतंक का पर्याय बने नक्सलियों को जवानों की टीम घेर-घेर कर मार रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *