
बिलासपुर । बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर आत्मानंद स्कूल के औचक निरीक्षण में बड़ा एक्शन लिया। स्कूल परिसर में गंदगी और शिक्षकों में स्वेच्छाचारिता के चलते कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय जयरामनगर ब्लॉक मस्तूरी में कलेक्टर अवनीश शरण पहुंचे थे, जहां आठवीं तक की कक्षा संचालित है। स्कूल में प्राइमरी व मिडिल स्कूल दोनों संचालित हैं। लेकिन कलेक्टर को स्कूल में साफ-सफाई नहीं मिली और कुछ शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर तो थे, लेकिन वे स्कूल में उपस्थित नहीं थे।
कलेक्टर ने महिला प्राचार्य एम मोइत्रा को इसके लिए जवाबदार माना और संकुल समन्वयक के द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं करने पर भी नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय जयरामनगर में पांच शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए।