
रायपुर । राजधानी रायपुर के पंडरी में स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर के शो रूम में भीषण आग लग गई। आग के लपटों ने दोनों शो रूम को अपनी चपेट में ले लिया और गद्दे के शोरूम में भी आग लग गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पाने का कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। आग इतना भयानक था कि दूर दूर तक आग के गोले दिखाई दिए। दमकलकर्मी किसी तरह बाहर आग को बुझा दिए, लेकिन अंदर शटर बंद होने की वजह से आग पर काबू नहीं पा सके।
घटना रात 12 बजे की है और घंटे भर दोनों शो रूम जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि तीन संस्थानों में आग लगने से कई लाखों के नुकसान हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है।