
रायपुर । राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में दिवाली का त्यौहार धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन इस बीच आगजनी की खबरों ने त्यौहार की खुशियों को थोड़ा फीका कर दिया।
रायपुर में तीन अलग-अलग घटनाओं में आग लगने से कई घर जलकर खाक हो गए। पहली घटना पंडरी के ज्वेलरी और फर्नीचर शो रूम में हुई, जहां भीषण आग लग गई।
दूसरी घटना टिकरापारा थाना के अंतर्गत गोकुल नगर क्षेत्र में घटित हुई। एक घर में अचानक आग लग गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तुरंत पहुंची और आग बुझाने का कार्य किया।
तीसरी घटना सप्रे स्कूल के पास की है, जहां एक घर आग की चपेट आ गया। घर में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
इन घटनाओं में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन आगजनी की घटनाएं त्यौहार की खुशियों को थोड़ा फीका कर दिया।