
बिलासपुर । बिलासपुर में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना पचपेड़ी क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। दूसरी घटना में अनियंत्रित ट्रेलर ने बुजुर्ग महिला को चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौत हो गई।
पहली घटना
जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र के धरदेई निवासी आदित्य पटेल (23) और चंदनराम साहू (63) रविवार की सुबह बाइक से जोंधरा की ओर जा रहे थे। पचपेड़ी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर का चालक भाग निकला।
दूसरी घटना
रतनपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रेलर ने बुजुर्ग महिला को चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौत हो गई। ट्रेलर बिजली खंभे और ट्रांसफॉर्मर को भी टक्कर मारी।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।