कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र परिषद का गठन


भिलाई । कल्याण पी.जी. कॉलेज, सेक्टर 7, भिलाई में आज अर्थशास्त्र विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नई ष्अर्थशास्त्र परिषदष् 2024-25 का गठन किया। इस परिषद का उद्देश्य छात्रों के बीच आर्थिक विषयों से जुड़े मसलों पर अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाना और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। परिषद के सदस्य आगामी वर्ष में विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

अर्थशास्त्र परिषद का गठन निम्नलिखित पदाधिकारियों के साथ किया गया है:-

  1. अध्यक्ष:
    अनिल कुमार देशमुख (एम.ए. अंतिम वर्ष)
  2. उपाध्यक्ष:
    नागेश्वर यादव (एम.ए. पूर्व)
    संस्कार साहू (एम.ए. पूर्व)
  3. सचिव:
    शिवानी राज(बी. ए तृतीय वर्ष)
    ट्विंकल सोनकुसरे (बी. ए तृतीय वर्ष)
  4. संयुक्त सचिव:
    आनंद चंदेल (बी.ए. द्वितीय वर्ष)
    हेमावती पटेल(बी.ए. द्वितीय वर्ष)
  5. कोषाध्यक्ष:
    पी . प्रेम साई राज (एम.ए. पूर्व वर्ष)
  6. कार्यकारी सदस्य:
  7. हेमवती पटेल
  8. दलिका साहू
  9. नवदीप संकुसाई
  10. अंशु यादव
  11. पी.प्रेम साई राव

अर्थशास्त्र परिषद के प्रभारी प्राध्यापक सुश्री पूर्वा शर्मा ने बताया कि यह परिषद छात्रों के बौद्धिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। परिषद के अध्यक्ष, अनिल कुमार देशमुख ने बताया कि आने वाले समय में छात्रों के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी और आर्थिक विषयों पर चर्चा शामिल हैं। इसका उद्देश्य छात्रों के बीच आर्थिक विषयों की समझ को गहरा करना है। जिसमे अर्थशास्त्र के प्रोफेसर शेषनारायण शुक्ला जी उपास्थित रहे!

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. लखन चौधरी ने कहा कि यह परिषद छात्रों के विकास के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगी, जो उन्हें वास्तविक जीवन की आर्थिक चुनौतियों के लिए तैयार करेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विनय शर्मा ने सबको बधाई देते हुए अध्ययन-अध्यापन के साथ अन्य गतिविधियों में भी सतत सहभागिता एवं भागिदारी करते रहने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *