
सत्येंद्र बडघरे कवर्धा – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीरधाम जिले के पुलिस थाना पिपरिया मे विजय दशमी के अवसर पर सस्त्रो की पूजा की गई।

कहा जाता है की असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व विजय दशमी पर सस्त्रों की पूजा की जाती है जिसकी एक झलक थाना पिपरिया मे भी देखने को मिली जहां प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीरधाम जिले के पुलिस थाना पिपरिया मे विजय दशमी के अवसर पर थाना प्रभारी कमलाकांत शुक्ला के द्वारा अपने पूरे स्टाफ सहित विधि विधान सस्त्रो की पूजा की उक्त पूजा को नगर के पुरोहित अनिल शर्मा ने मंत्रोचार सहित संपन्न कराया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया उक्त पूजा मे उप निरक्षक जयराम यादव , सिकंदर कुर्रे सहा. उप निरक्षक बीरबल वर्मा , दिनेश झरिया , मुकेश साहू , प्र.आरक्षक देव नारायण चंद्रवंशी , राजेश गौतम , ओमन मेरावी, बलिराम महोबिया, जागतू कोशले,विनोद राजपूत ,फालेंद्र देशमुख , आरक्षक तोरण कश्यप , श्यामनारायण , मनोज टंडन,दिनेश चंद्रवंशी , हेमंत शर्मा,नारायण पटेल ,राजकुमार साहू , रोशन तिवारी , अशोक चंद्रवंशी , पवन टंडन , माही.आरक्षक काजल देशलहरे , उषा राय , पूनम तिवारी ,सीता चंद्रवंशी , सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहें।
