
भिलाई. । जिला पुलिस ने लंबे समय बाद प्रतिबंधित गुटखा पकड़ा है. गुरुवार सुबह पुलिस ने उम्दा क्षेत्र में रेड मारकर कार्रवाई है, जहां से करीब 80 बोरी जर्दा युक्त गुटका पकड़ा गया है. प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई जारी है.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पानराज गुटखा पकड़ा है. इतनी बड़ी कार्रवाई करीब 4 से 5 साल पहले की गई थी. जेवरा-सिरसा चौकी क्षेत्र के एक गोदाम से पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए का गुटखा पकड़ा था. लेकिन गुटखा किसका था. उसका आज खुलासा नहीं हो सका है. इसके बाद पिछले साल खुर्सीपार पुलिस ने भी मार्च में गुटखा की पैकिंग मशीन समेत आरोपी को दबोचा था, जहां से भारी मात्रा में बड़ी कंपनियों के रेफर पकड़े गए. आरोपी किराए के मकान में अघोषित फैक्ट्री चला रहा था. लेकिन इसके बाद पुलिस ने गुटखे का अवैध व्यापार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की.