
रायपुर । अम्लीडीहा शराब दुकान के पास पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो पिस्टल बेचने की फिराक में थे। पुलिस को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति पिस्टल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
सूचना के अनुसार, दो व्यक्ति अम्लीडीहा शराब दुकान के मोड़ के पास खड़े थे, जिसमें से एक व्यक्ति सांवला रंग का था जो हर रंग का शर्ट और आसमानी रंग का जींस पैंट पहना हुआ था, और उसके साथ एक व्यक्ति काला रंग का शर्ट पहना हुआ था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और एक व्यक्ति के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम कृष्णा कुमार बैरागी और भागचंद सिंह द्विवेदी हैं।
कृष्णा कुमार बैरागी पिता कपिल दास उम्र 38 वर्ष पता ग्राम बाहुरपाईली जिला मंडला मध्य प्रदेश का होना बताया है, जबकि भागचंद सिंह द्विवेदी पिता श्याम सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करही धमनी थाना नरोजाबाद जिला उमरिया का निवासी बताया है।
पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।