
भिलाई। छावनी पुलिस ने शास्त्री नगर कैंप-1 में दो भाइयों को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपियों को सोमवार को जुलूस निकाला। आरोपियों को पूरे शास्त्री नगर में पैदल घुमाया गया और उन्हें अपने किए की माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया।
रविवार आधीरात को छावनी पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्री नगर कैंप-1 में कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ है। वहां दो भाइयों को चाकू मारने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुरानी रंजिश में प्रतीक वासनिक व उसके भाई अश्विन को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।

पुलिस दोनों को शास्त्री अस्पताल सुपेला लेकर पहुंची। यहां से प्रतीक की गंभीर हालत हो देखते हुए उसे बीएम शाह रेफर किया गया। बीएम शाह में आधीरात को उसका ऑपरेशन किया गया हालांकि अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें शास्त्री नगर के लोगों के सामने पेश किया। आरोपियों ने अपने किए की माफी मांगते हुए कहा कि वे अपनी गलती के लिए शर्मिंदा हैं।
:
