
रायपुर । छत्तीसगढ़ में 110 संगठनों के फेडरेशन की ओर से आयोजित काम बंद और कलम बंद हड़ताल पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत सफल हुई है। चार लाख से अधिक अधिकारी और कर्मचारी स्कूल और दफ्तर न जाकर जिला, तहसील और ब्लाक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि यह हड़ताल डीए समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरगुजा से बस्तर तक एक-एक साथी ने हर आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुट हैं।
राजधानी में मुख्य प्रदर्शन स्थल बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में पूर्वान्ह 11 बजे से हजारों कर्मचारी जुटे हुए हैं। सभा संबोधन और सरकार विरोधी नारेबाजी की जा रही है।
फेडरेशन ने बताया कि कल शासकीय ड्राइवर, भृत्य से लेकर द्वितीय वर्ग के अफसर भी काम पर दफ्तर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल तीसरे चरण में है और इसके बाद भी मांगें न मानी गईं तो अगले माह किसी दिन से बे मुद्दत हड़ताल पर चले जाएंगे।
मंत्रालयीन और विधानसभा, राजभवन के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं। फेडरेशन की ओर से आयोजित इस हड़ताल को पूरे प्रदेश में समर्थन मिल रहा है।