पिरदा हाउसिंग बोर्ड साइट बी में नियमों के विरुध्द लगातार हो रही अवैध निर्माण

रायपुर । कालोनी के कुछ निवासरत दबंग व निर्भिक व्यक्तियों द्वारा हाऊसिंग बोर्ड के कर्मचारियों तथा अधिकारीयो के निर्देशों को ताक में रख कर हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारीयों के मिलीभगत से कालोनी के गार्डन,सड‌को मल्टीपरपज एरिया में रोड, अतिरिक्त कक्ष, टॉयलेट, पर्सनल गार्डनआदी का निर्माण धड्डल्ले से किया जा पीड़ित पक्ष द्वारा लगातार लिखित एवं टेलीफोनिक शिकायतों पर भी अब तक किसी भी प्रकार कि कार्यवाही उन पर नहि कि गई। इन विषयों पर कई बार कालोनी में आवासित व्यक्तियों में विवाद होता आ रहा है।

वर्ष 2022 से लगातार इंजीनीयर, तत्कालिन अध्यक्ष हाउसिंग बो संचालक हाउसिंग बोर्ड को कालोनी में हो रहे अवैध निर्माण, गार्डन में कब्जा तथा पेड़ो कि कटाई के साथ ग्राउण्ड फ्लोर में तोडफोड करना अतिरिक्त निर्माण अन्य के सम्बंध में ओवदन किया जा रहा है परन्तु अब तक हाउसिंग बोर्ड ने ठोस कदम नहीं उठाया। कुछ मर्तबा अधिकारी आये तथा खाना पूर्ति करके चले गए।

इस तरह के अवैध निर्माण करने वालो पर जल्द से जल्द अगर कार्यवाही कर रोक नहीं लगाई गई तो हालात इतने गंभीर होने की संभावना है है कि ग्राउंड फ्लोर के ऊपर रहने वालो को जान जोख़िम में डालकर रहना पडेगा , साथ हि गार्डन, पार्किग, बच्चों के खेलने कि जगह,पेड़ पौधे सब शुन्य हो जायेंगे हाउसिंग बोर्ड को इस पर जल्द कार्यवाही करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *