
रायपुर । रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली है। मृतक की पहचान शंकर दास मानिकपुरी उर्फ चीरा के रूप में हुई है, जो आछोली गांव का रहने वाला था।
मृतक की मां ने बताया कि वह घर से खाना खाकर निकला था और कुछ देर बाद ही उसकी लाश की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि युवक की लाश पेड़ पर साड़ी के सहारे लटकी थी और शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।
पुलिस आशंका जता रही है कि युवक का किसी से विवाद हुआ होगा और इसके बाद उसने आत्महत्या की है। पुलिस युवक के घरवालों और दोस्तों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शंकर दास मानिकपुरी उर्फ चीरा पहले भी चोरी के मामले में जेल की सजा काट चुका है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।