
रायपुर । रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस और एनआईए मुख्यालय नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 03 दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के विवेचकों को LWE क्षेत्रों में अपराध विवेचना में सुधार के लिए प्रशिक्षित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के उपनिरीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के लगभग 200 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही, राज्य अन्वेषण एजेंसी (एस.आई.ए.) के अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारीगण ऑनलाइन वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस प्रशिक्षण में विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत विवेचना कार्यवाही, त्रुटियां, अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रकरण में दोषसिद्धी हेतु किये जाने वाले प्रयास, विवेचना की गुणवत्ता में सुधार के लिए किये जाने वाली कार्यवाही आदि सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह एवं एन.आई.ए. मुख्यालय नई दिल्ली से वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण ने भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य LWE क्षेत्रों में अपराध विवेचना में सुधार करना और नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना है।