
रायपुर । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है, जिससे अब परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद है।
यह याचिका असफल अभ्यर्थियों द्वारा दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि परीक्षा का परिणाम पांच सालों बाद भी जारी नहीं किया जा सका है। लेकिन हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।
इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी जो परीक्षा में सफल हुए हैं और अब उन्हें अपनी नौकरी की प्रतीक्षा है।