
गोविंदा चौहान । भिलाई.
जिले में भाजपा नेता के समर्थकों के गुंड़गर्दी का वीडियो सामने आया है. चरोदा मंडल के उपाध्यक्ष अभय चौबे ने अपने साथियों के संग मिलकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर और नर्सो के साथ बदसलूकी करने के अलावा मारपीट की।
घटना सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच की है जब 4 से 5 युवक शराब के नशे में धुत सुपेला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में वार्ड बॉय के साथ नर्सिंग स्टाफ से भी गाली गलौज और बदतमीजी करने लगे अस्पताल में तोड़ फोड़ भी की गई इसके बाद अस्पताल की नर्सो ने उनका वीडियो बना ली। सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर मंडल उपाध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अभय चौबा के जन्मदिन की पार्टी थी। इसके बाद मंडल उपाध्यक्ष अपने घर चला गया। इस बीच गौतम ने कॉल करके बताया कि उनके दोस्त सागर गिर गया है। उसे सांस लेने में दिक्क हो रही है। इस पर अभय अपनी स्कोर्पियो लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर पहुंचा। उस दौरान अभय के साथ गौतम सिंह राजपूत, सागर, मुन्ना और गिरीश साहू भी साथ में थे। पुलिस का कहना है कि अस्पताल में आते ही अभय बाथरूम करने चला गया। इस बीच गिरीश साहू, मुन्ना और गौतम सिंह अस्पताल में कोई नही है। डॉक्टर नहीं है, स्टॉफ नहीं है। बोलकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वार्ड ब्वाय समेत अन्य लोगों से मारपीट की। इसके अलावा स्टॉफ के कैबिन का कांच तोड़ दिए। प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष अभय चौबे, गौतम सिंह राजपूत और सागर पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।