लुटेरी दुल्हन ने गर्लफ्रेंड और पत्नी बनकर युवक को ब्लैकमेल करके 30 लाख वसूले, फिर दूसरे युवक से शादी करके ,दोनों करने लगे ब्लैकमेल

भिलाई.
वैशाली नगर थाने में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जिसने गर्लफ्रेंड और पत्नी बनकर 30 लाख रुपए की ठगी की। पहले युवक को प्रेमजाल में फंसाकर संबंध बनाए, इसी बीच उसके ब्लैकमेल करने के लिए उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. फिर पीछा छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। मामला यही नहीं थमा. कुल दिन शांत रहने के बाद फोटो-वीडियो के आधार पर शादी के लिए ब्लैकमेल करने लगी। युवक मजबूर होकर मान गया तो गहने और कपड़ों पर 10 लाख रुपए का खर्चा करवा दिए। इसके बाद दूसरे युवक से शादी कर ली। फिर लुटेही दुल्हन पूजा विदौलिया और उसका पति सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीक अग्निवंशी दोनों मिलकर युवक को वसूली के लिए ब्लैकमेल करने लगे. प्रकरण में पुलिस ने धारा 308(3), 308(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित कुमार पाण्डेय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि साल 2016 उसकी पूजा विदौलिया से जान पहचान हुई। इसके बाद उसने उसे प्रेम-जाल फांस लिया। इसके चलते दोनों रिलेशनशिप मे रहने लगे। अनबन होने पर अलग होने के लिए और युवती ब्लैकमेल नहीं करने के एवज में 10 लाख रुपए वसूल लिए। लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा साथ रहने की जिद करने लगी। युवक ने मजबूरी में शादी कर ली, जिसमें उसने 8 लाख रुपए की ज्वेलरी और 2 लाख रुपए के कपड़े खरीदवाए। इसके करीब 9 महीने बाद लुटेही दुल्हन ने सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीक अग्निवंशी से शादी कर ली। इसके बाद दोनों आपस में मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *