
गोविंदा चौहान । दुर्ग । दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात लगभग 11:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर चाकू बाजी की घटना हुई। इस घटना में दो युवक हर्ष यादव और हिमांशु निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर ट्रीटमेंट के लिए रायपुर रिफर किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ मोहन नगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है और आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है। घटना के समय जय भोले ट्रेडर्स के पास बजरंग नगर राम मंदिर के पास उरला में हुई थी।