जौनपुर में अनोखा मामला: दो महीने बाद ‘मृत’ युवती जीवित मिली

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो महीने पहले एक युवती की मौत होने के बाद परिजनों ने उसे दफन कर दिया था, लेकिन अब वह जीवित मिली है। पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ प्रयागराज में ढूंढ लिया।

मामला क्या है?

खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा नहर में बहती हुई युवती की लाश पिछले जुलाई के महीने में मिली थी। युवती की लाश की पहचान कर परिजनों ने अपनी बेटी का समझकर कब्र में दफन कर दिया था। लेकिन मंगलवार को पुलिस को अपने प्रेमी के साथ युवती मिली।

क्या है पूरा मामला?

चार जुलाई को बेसव नदी में एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में खबर के जरिए मुस्तफाबाद गांव निवासी फिरोज अहमद की 20 वर्षीय बेटी राशिदा उर्फ रुखसार के रूप में लाश की पहचान हो गई। परिवार ने बताया कि राशिदा बीएससी की छात्रा थी और 13 मई को घर से कॉलेज जाने के बाद लापता हो गई थी।

पुलिस के सामने आया चौंकाने वाला सच

इस मामले का नया मोड़ उस वक्त आया जब पुलिस को शिकायत पत्र में दिए गए लापता लड़की के मोबाइल नंबर पर गुनगुनाहट हुई। तब पुलिस को प्रयागराज की लोकेशन मिली। जब पुलिस उस लोकेशन पर पहुंची, तो वहां पुलिस को एक युवती मिली जिसके साथ एक युवक भी था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवती ने अपना राशिदा बताया, नाम सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए।

अब क्या होगा?

अब सवाल यह है कि राशिदा उर्फ रुखसार तो प्रेमी के साथ पुलिस ने खोज कर ला दिया। लेकिन जिस शव को परिजन उसे अपनी बेटी समझकर दफन कर दिये थे, वो शव किस युवती का था, उसकी मौत का रहस्य का क्या है, यह तो पुलिस के जांच के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *