
बिलासपुर । बिलासपुर के व्यापार विहार में दिनदहाड़े एक व्यापारी से ढाई लाख रुपये की उठाईगिरी की घटना सामने आई है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
आरोपी व्यापारी की स्कूटी में रखे पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इस घटना ने शहर में दिनदहाड़े अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।