
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की मामूली विवाद पर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मामले की सूचना पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम फूलीकुंडा में रहने वाला पंचराम पंडो अपनी पत्नी सुमारी पंडो (25 साल) को लेकर लारीपानी सप्ताहिक बाजार गया था। वहां दोनों ने खरीददारी की, लेकिन जब सुमारी ने अपने लिए कुछ कपड़े खरीदने की बात कही, तो पंचराम ने इंकार कर दिया।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद उपज गया। बाजार से दोनों घर लौट रहे थे, लेकिन विवाद खत्म नहीं होने पर पंचराम उसे आधे रास्ते में छोड़कर अकेले घर चला गया। इसके बाद महिला भी किसी तरह अपने घर पहुंची, लेकिन रात में करीब 11 बजे उनके बीच फिर से कपड़ा नहीं दिलाने की बात को लेकर विवाद उपजा।
तब पंचराम ने घर में रखे चुल्हा जलाने के लकड़ी से उसके सिर के पीछे व आंख के पास प्राणघातक वार कर दिया। इससे सुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।
लैलूंगा पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके का निरीक्षण किया गया और उस लकड़ी को जब्त कर लिया गया है, जिससे उसने अपनी पत्नी के सिर पर वार किया था।
बताया जा रहा है कि करीब चार साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उनका एक छोटा बच्चा है। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया है।