
विस्तार
रविकांत मिश्रा
भिलाई: पिछले दिन महकमे के जांबाज की गौ तरस्करों से सांठगांठ उजागर होने के बाद कप्तान साहब ने तो उसे अपनी करनी का फल दे दिया। लेकिन उसके बाद से डिपार्टमेंट के अंदर और बाहर स्पेशल 26 की चर्चा जोर पकड़ रही है। महकमे के ही लोग उनके बारे में खुल कर बोलने लगे हैं. जिनके बारे में किसी से चर्चा तक नहीं करते थे । दरअसल मामला विभाग की बदनामी से जुड़ा जो था, इसलिए अब बिना नाम लिए दुर्ग-भिलाई के स्पेशल 26 के नाम लोगों की जुबां पर तैर रहा हैं। महकमे के ही लोगों का कहना है कि अभी तो शुरुआत है. भोले के भक्त, चिलम के गुलाम, शनिदेव के अराध्य, खुशबू के दीवाने, पीक के जातक, शोमदेव के पुजारी, जड़ीबूटी के दीवाने, गोलियों के वैध, दीवाने आम के प्रहरी, चम्मच के चमचे जैसे दर्जनों डिपार्ट में पीएचडी कर चुके स्पेशल 26 की बारी आने का लोग इंतजार मे आस लगा लिए हैं। स्थिति ऐसी बन गई है कि हर रोज किसी न किसी जुंबा पर एक नया नाम आ ही जा रहा है। चर्चा उसी के नाम और काम से शुरू होती है. दिन कब कट जाये पता ही नहीं चलता. अगले दिन फिर कोई नया नाम फिर चर्चा का दौर लगातार जारी है।