
रायपुर । रायपुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को अभनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार देर रात हुए इस हादसे में बोलेरो गाड़ी राजिम की ओर जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। गाड़ी के अंदर 2 महिला समेत 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें 2 व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने 108 को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
अभनपुर पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी भी व्यक्ति ने शिकायत नहीं की है, इसलिए जांच पड़ताल नहीं की गई है। इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और तेज रफ्तार गाड़ी न चलाएं।