लापता हुए बालक को पुलिस ने खोज निकाला

गोविंदा चौहान । भिलाई। घर से चार साल का बच्चा अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस दुर्ग से की थी। बालक पोलसायपारा दुर्ग का रहने वाला है। डायल 112 आरक्षक ने शिकायत मिलने पर तुरंत घटना स्थल पहुंचकर आसपास खोजबीन शुरु कर दिया। जहां एक बालक अकेला था। बालक से पूछताछ करने पर अपना नाम धमधा निवासी आर्यन यादव बताया। जो दुर्ग अपने नानी के घर आने की जानकारी दी। घर का पता नही बताने पर आरक्षक ने थाना सिटी कोतवाली दुर्ग बालक को लेकर आया। टीआई विजय कुमार यादव के नेतृत्व में बालक का फोटो सायबर प्रहरी में अपलोड कर संदेश को थानो में भेजा गया। बालक के परिजनों को पचरीपारा दुर्ग में सायबर प्रहरी ग्रुप में जुड़े आम जनता के माध्यम से पता चलने पर बालक की मां पूजा यादव थाने पहुची। बालक का पहचान बताने पर उसे सौंपा गया। तीजा के दौरान अपने बेटे के साथ धमधा से अपनी मां के घर आना स्वीकार किया।कार्रवाई में आरक्षक सुरेन्द्र पाल और महिला आरक्षक अनिता भास्कर का योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *