
भिलाई.
नेवई थाना अंतर्गत मेडिकल दुकान की आड़ में ग्राहकों को प्रतिबंधित सिरप बेचने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मकान से अवैध रुप से सिरप बरामद की है। पुलिस मामले में धारा 8/21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि न्यु कृतिका मेडिकल स्टोर्स का संचालक अनिल सिंह अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक औषधि सिरप कि बिक्री कर रहा है एवं घर दुकान में छुपाकर रखा है। सूचना पर आरोपी अनिल सिंह (44 वर्ष) के घर एवं दुकान में तलाशी ली। कमरे के एक स्टील ड्रम के अंदर एक गुलाबी रंग के प्लास्टिक झिल्ली में रखा 12 नग प्रतिबंधित सीरप मिला 09 नग अवैध प्रतिबंधित कोडिन युक्त सीरप कोड्रिल टी और 03 नग प्लानोकफ मिला प्रत्येक में 100 एमएल सीरप सील बंद था। कुल मात्रा 1200 एमएल तथा जुमला कीमती 1860 रुपए जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।