युवक पर कटर से हमला करने वाले आरोपियों का बाजार निकाला जुसूल

भिलाई.

तीन दिन पहले बदमाशों ने युवक पर कटर से हमला कर उसे मरणासन्न अवस्था में पहुंच दिया था। वारदात के बाद दोनों हमलावर भागकर जगदलपुर छुप गए । मामले की जांच कर रही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है. आरोपियों को जेल भेजने से पहले थाना पुलिस ने बाजार में उनका जुलूस निकाला।
प्रकरण में आहत युवक के पिता अर्जुन ताम्रकार (54 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक रात्रि लगभग 11.30 बजे प्रार्थी का पुत्र हर्ष ताम्रकार बाबा सेलुन गणेश पंडाल के सामने परदेशी चौक बघवा मंदिर के पास खड़ा था कि उसी समय मोहल्ले का रहने वाला युसुफ खान और संजु यादव आये और बिना कारण बेटे हर्ष ताम्रकार पर कटर से हमला कर दिया। इस पर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर फरार दोनों आरोपी की पता तलाश के लिए लगाई. इस बीच मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई कि युसुफ खान और संजु यादव जगदलपुर में छिपे हैं. इस पर तत्काल पुलिस टीम को जगदलपुर रवाना किया गया, जहां से आरापियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। थाने में आरोपियों ने मेमोरंडम बयान में गुनाह कबूल किया। साथ ही उनका जुलूस निकाल कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *