
रायपुर । रायपुर में कांग्रेस के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।
प्रतिनिधिमंडल के नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में दोषियों को छोड़कर निर्दोषों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सतनामी समाज के गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। दुष्कर्म की घटनाओं को रोक पाने में भी सरकार नाकाम साबित हो रही है। लूट, चोरी और हत्या की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे सरकार को इन मामलों पर निर्देशित करें और कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाएं।