
दुर्ग। जिले में मोबाइल गुम होने की शिकायतें लगातार थानों में दर्ज हो रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर मोबाइल खोज अभियान चलाया गया। निर्देश मिलने के बाद एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को थाना प्रभारीयों के साथ मिलकर गुम मोबाइलों की खोज और उन्हें वास्तविक स्वामियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई।
अभियान के दौरान वर्ष 2024–2025 में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी से संबंधित आवेदन पत्रों की जांच कर टीम ने लगातार कई जिलों — दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर — में टेक्निकल ट्रैकिंग और मैदानी कार्यवाही की। मेहनत के परिणामस्वरूप कुल 175 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल संबंधित आवेदकों को विधिवत तरीके से सौंपे जा रहे हैं।
साइबर यूनिट की टीम ने इस पूरी कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बरामद मोबाइलों के IMEI नंबरों की सूची दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) पर अपलोड की जाएगी। सूची देखकर मोबाइल स्वामी मिलान कर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, सेक्टर-3 से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।