
मुंगेली। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी उत्तम कुर्रे को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता टोप सिंह अनुरागी, निवासी नगर पंचायत बोदरी (जिला बिलासपुर) ने ACB को बताया था कि ग्राम केसलीकला (मुंगेली) स्थित अपनी पारिवारिक जमीन के रिकॉर्ड में सुधार, नक्शा, खसरा और बी-वन दस्तावेज़ प्राप्त करने के एवज में पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद 10 जून 2025 को ट्रैप की कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।