रायपुर के धरसीवां इलाके में अनोखी लूट, सपेरा बनकर आए बदमाशों ने महिला पर पाउडर छिड़ककर की लूट

रायपुर । राजधानी रायपुर के धरसीवां इलाके के कपसदा गांव में एक अनोखी लूट का मामला सामने आया है। दो अज्ञात बदमाशों ने सपेरा बनकर महिला पर पाउडर छिड़ककर उसे बेहोश किया और फिर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर समेत 48 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

पीड़िता रमशीला साहू ने धरसीवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, 11 नवंबर को सुबह 11 बजे वह घर में अकेली थी। उनके पति, देवर, ससुर सभी काम में सिलतरा गए थे। सास व देवरानी धान काटने खेत गए थे।

दो अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर आए और खुद को सपेरा बताया। उन्होंने महिला से चावल मांगा, लेकिन जब महिला ने चावल देने की कोशिश की, तो उन्होंने उसके चेहरे पर पाउडर छिड़क दिया और उसे बेहोश कर दिया।

जब महिला को होश आया, तो उसने देखा कि उसके घर के सभी कमरों में आलमारी टूटी हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। उसके सास के कमरे में रखा आलमारी से चांदी का पायल 5 तोला, हाप करधन 3 तोला और नगद जुमला कीमत 48,000 रुपए का जेवर गायब था।

पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *