
भिलाई । भिलाई के वैशाली नगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कार चालक ने तलवार लेकर बाइक सवार पर हमला किया। बाइक सवार ने जान बचाने के लिए थाने की तरफ भागा, लेकिन आरोपी ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी।
वैशाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि वह मंगलवार सुबह बाइक से मार्केट जा रहा था, जब कार चालक शुभम सिह ने उसे टक्कर मारने की कोशिश की और फिर तलवार से हमला किया।