
रायपुर । रायपुर पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान में एक महिला सहित 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2100 मिलीग्राम एम.डी.एम.ए. एवं 6600 मिलीग्राम कोकिन, 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 08 नग मोबाइल फोन, नगदी रकम 86,000/- रूपये, 03 नग सोने की चैन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग आई.पेड, 03 नग ए.टी.एम.कार्ड, 01 नग सिम कार्ड तथा ऑडी कार जप्त की गई।
इसके अलावा, शुभम सोनी नामक व्यक्ति को टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत एम.डी.एम.ए ड्रग्स बिक्री करने वाले के रूप में चिन्हांकित किया गया और उसके पास से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 02 नग स्मार्ट मोबाइल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
- शुभम सोनी पिता जयसवाल सोनी उम्र 27 साल निवासी दुर्गापारा संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
- अभिषेक साहू उर्फ चीनी पिता दिलीप कुमार साहू उम्र 27 साल निवासी पुलिस लाइन के सामने नेहरू नगर थाना कोतवाली रायपुर।
- लोकेश अग्रवाल उर्फ सोनू पिता राम भगत अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी नया तालाब वॉर्ड नम्बर 16 थाना गुढ़ियारी रायपुर।
इस मामले में आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू और लोकेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/2024 धारा 23बी नारकोटिक एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम सोनी के पास से बरामद पिस्टल और मैगजीन की जांच की जा रही है। इसके अलावा, आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे भी कार्यवाही की जाएगी।