
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – कबीरधाम जिले के नेशनल हाइवे क्रमांक 30 रायपुर -जबलपुर मार्ग को किसानों ने एक बार फिर जाम कर दिया है।

छत्तीसगढ़ समृद्ध किसान संघ के बैनरतले 13 सूत्रीय मांगो को लेकर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखना के सामने अपनी मांगों को लेकर सैंकडों किसानो ने आज सुबह से ही रायपुर जबलपुर हाइवे पर धरना डाल दिया है, किसानो द्वारा किए गए इस आंदोलन से जहां नेशनल हाइवे मार्ग पर गाड़ियों की लंबी – लंबी कतारे लग गई है तो वहीं राहगीरों को हो रही भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि किसानों की प्रमुख मांग , गन्ना का बोनस, प्रोत्शाहन राशि एवं रिकवरी राशि को किसानों के खाते में एक मुश्त डालने सहित और भी अन्य मांगों है जिसको लेकर आज यह सभी किसान बैठे है ।
