
गोविंदा चौहान । दुर्ग । दुर्ग में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मठ पारा के नया तालाब के पास गणेश विसर्जन देख रहे रूपेश सारथी के साथ विक्की सारथी और उनके साथियों ने पुरानी रंजिश की बात को लेकर मारपीट की। इस घटना में रूपेश को सिर, पीठ में चोटें आईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
दुर्ग पुलिस के अनुसार, रूपेश सारथी रोजी मजदूरी का काम करता है। 17 सितंबर की शाम को वह मठ पारा नया तालाब के पास गणेश विसर्जन देख रहा था, तभी विक्की सारथी और उनके साथी उसे मठपारा दुर्गा मंदिर के सामने ले जाकर गाली गलौज करने लगे। जब रूपेश ने गाली देने से मना किया, तो विक्की और उनके साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और बांस के डंडे से हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।